संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Wed, 22 Jan 2025 11:54 PM IST

{“_id”:”679137cb70f93fc1b7060327″,”slug”:”the-government-will-help-in-turning-the-hands-of-daughters-yellow-kasganj-news-c-175-1-sagr1032-126829-2025-01-22″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Agra News: बेटियों के हाथ पीले करने में शासन करेगा मदद”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Wed, 22 Jan 2025 11:54 PM IST
कासगंज। सामान्य और पिछड़ी जाति की गरीब बेटियों के हाथ पीले करने में शासन मदद करेगा। शासन से इस योजना को फिर से चालू कर दिया है। जिले की 98 बेटियों को योजना का लाभ देने का लक्ष्य दिया गया है। विभाग ने ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। शासन से गरीब बेटियों की शादी के लिए शादी अनुदान योजना के तहत बेटियों को फिर से योजना का लाभ देने का निर्णय लिया गया है। इसके अनुसूचित जाति की 61 और सामान्य जाति की 37 बेटियों को योजना का लाभ दिया जाएगा। पात्र बेटियों के खाते में 20 हजार रुपये की धनराशि भेजी जाएगी। दिव्यांग एवं विधवा महिलाओं को योजना में वरीयता मिलेगी। शासन से अन्य पिछड़ा वर्ग की कन्याओं की शादी के लिए अनुदान योजना का संचालन किया जा रहा है। एक परिवार की अधिकतम दो बेटियों को योजना का लाभ मिलेगा। http://shadianudan.up.sdc.gov.in पर आवेदन किया जा सकेगा। जिला समाज कल्याण अधिकारीसुधीर पांडेय,सामान्य जाति, अनुसूचित जाति-जनजाति की बेटियों को योजना का लाभ देने के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन ऑनलाइन किए जाएंगे। जांच में पात्र पाए योजना का लाभ दिया जाएगा।