
ठाकुर बांके बिहारी मंदिर
– फोटो : संवाद
विस्तार
ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालु आराध्य के दर्शन के लिए उमड़ पड़े। धक्का-मुक्की और भीड़ के दबाव के बीच श्रद्धालुओं ने मुश्किलों से आराध्य के दर्शन किए। इस बीच राजस्थान के बाड़मेर निवासी नंदनी (20) पुत्री गणपत सिंह परिवार के साथ बांकेबिहारी के दर्शन करने आईं। मंदिर के गेट दो के समीप बेचैनी और घबराहट होने के साथ ही चक्कर आने लगे। परिजन सुरक्षा गार्डों की मदद से युवती को मंदिर परिसर में तैनात डॉक्टर के पास ले गए। स्वास्थ्य टीम के प्राथमिक उपचार के बाद हालत में सुधार होने पर परिजन अपने साथ ले गए।