
{“_id”:”696d49795ade83749b02baff”,”slug”:”the-hearing-for-former-sp-mla-deepnarayan-will-be-held-today-in-the-high-court-jhansi-news-c-11-jhs1019-722835-2026-01-19″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jhansi News: सपा के पूर्व विधायक दीपनारायण की सुनवाई आज हाईकोर्ट में”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

झांसी। रंगदारी और डकैती के मामले में आरोपी सपा के पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह यादव की जमानत याचिका पर सोमवार को सुनवाई होनी है। उन्हें इलाहाबाद उच्च न्यायालय की एमपी एमएलए कोर्ट में पेश होना है। करीब दो महीने पहले सपा के पूर्व विधायक और उनके करीबी अनिल यादव उर्फ मामा ने न्यायालय में सरेंडर किया था। उनके अधिवक्ता ने जमानत याचिका लगाई थी। इसकी सुनवाई सोमवार 19 जनवरी को है।