http://www.a2znewsup.com

(गढ़मुक्तेश्वर ) गंगा एक्सप्रेसवे पर गढ़मुक्तेश्वर के पास गंगा नदी पर बन रहा विशाल पुल पश्चिमी यूपी के बुलंदशहर और अमरोहा जिलों को जोड़ता है।यह ब्रिज पूरे एक्सप्रेसवे का सबसे प्रमुख और रणनीतिक स्ट्रक्चर है।

मुख्य विशेषताएं:

यह नया पुल, गंगा एक्सप्रेसवे का सबसे लंबा और अत्याधुनिक डिजाइन वाला ब्रिज है, जो गंगा नदी के प्रभावित इलाकों को वर्षभर कनेक्ट रखेगा।

गढ़मुक्तेश्वर से लेकर बिलग्राम (उन्नाव) तक एक्सप्रेसवे का मुख्य कैरिजवे लगभग तैयार है। केवल टोल बूथ के काम और संभल इलाके में कुछ लेन मार्किंग बाकी है।

गंगा ब्रिज के निर्माण में उन्नत इंजीनियरिंग तकनीक का इस्तेमाल हुआ है । ताकि बाढ़ और नदी के जलस्तर में उतार-चढ़ाव के दौरान ट्रैफिक सुगमता बनी रहे।

इस हिस्से के तैयार हो जाने से मेरठ, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, बदायूं, कन्नौज, बिलग्राम-उन्नाव समेत कई जिले सीधे और तेज रफ्तार कनेक्टिविटी से जुड़ेंगे।

पुल की वजह से धार्मिक, व्यापारिक और पर्यावरणीय महत्व रखने वाले गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र का विकास तथा सुलभ यात्रा आदान-प्रदान आसान हो जाएगा।

परियोजना के लगभग सभी बड़े स्ट्रक्चर (ब्रिज, आरओबी, फ्लाईओवर आदि) पूरे हो चुके हैं और पूरे रूट पर सुरक्षा एवं ट्रैफिक नियंत्रण के लिए इंटीग्रेटेड प्रबंधन लागू किया जा रहा है।

यह ब्रिज उत्तर भारत में एक्सप्रेसवे कनेक्टिविटी का नया मानक स्थापित करेगा।

GangaExpressway #MightyGangaBridge #GarhMukteshwar #Bulandshahr #Amroha

By Parvat Singh Badal (Bureau Chief Jalaun)✍️

A2Z NEWS UP Parvat singh badal (Bureau Chief) Jalaun ✍🏻 खबर वहीं जों सत्य हो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *