

Trending Videos
{“_id”:”6807f9d06e5132673e0180b7″,”slug”:”the-husband-beat-his-wife-to-death-with-an-axe-jhansi-news-c-11-1-jhs1032-539362-2025-04-23″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jhansi News: पत्नी को गड़ासा से मारकर पति ने किया अधमरा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। मायके छोड़ने जाते समय पति ने पत्नी पर रास्ते में गड़ासे से हमला करके अधमरा कर दिया और रास्ते में छोड़कर भाग निकला। लहूलुहान हाल में उसे देखकर राहगीरों ने पुलिस बुलाई। पुलिस ने उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। तहरीर के आधार पर आरोपी पति समेत अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है।
मैरी निवासी तुलसीराम अहिरवार ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी बेटी निकिता का विवाह पिछले साल अप्रैल माह में बघौरा निवासी राजेश पुत्र भजनलाल से की थी। कुछ दिनों बाद ही निकिता से ससुराल में चार पहिया कार की मांग होने लगी। इसको लेकर उससे मारपीट भी की जाती थी। 16 अप्रैल को निकिता को राजेश मायके छोड़ने के बहाने से अपने साथ लेकर निकला। घायल निकिता ने पुलिस को बताया कि राजेश उसे डोंगरी के आगे जंगल में लेकर पहुंचा। यहां उसने पहले से गंडासा छिपाकर रखा था। बाइक रोकर उसने निकिता के सिर पर तबाड़तोड़ कई वार करके उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। लहूलुहान हाल में उसे मरा समझकर छोड़कर भाग निकला। राहगीरों की सूचना पर पुलिस पहुंच गई। पिता तुलसीराम की तहरीर पर रक्सा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके तलाश शुरू कर दी है।