
(उत्तर प्रदेश) सहारनपुर : सोशल मीडिया पर ख़बर बाईरल हो रही है। उत्तर प्रदेश में आय से अधिक संपत्ति के मामले में CBCID के पूर्व इंस्पेक्टर प्रेमवीर राणा के सहारनपुर में ठिकानों पर विजिलेंस टीम ने छापेमारी की है । जिसमे 10 करोड़ रुपए का फार्म हाउस, 23 जमीनों के बैनामे, 2 लग्जरी गाड़ियां, 3 मकान, 12 बैंक खाते पाए गए है FIR दर्ज़ ,करोड़ों की दौलत देख अफ़सर हैरत में रह गये है । जांच के दौरान अभी तक 14 करोड़ 83 लाख की सप्पति का पता चल चुका है। अभी और भी दौलत मिलने की संभावना है।
