आज सुबह उरई स्थित पुलिस लाइन उरई मे शुक्रवार की परेड की सलामी ली गई

(उरई जालौन ) जालौन पुलिस अधीक्षक डॉ ईराज राजा IPS जी द्वारा आज सुबह उरई स्थित पुलिस लाइन उरई मे शुक्रवार की परेड की सलामी ली गई तदोपरान्त विभिन्न शाखाओ यू0पी0-112, परिवहन शाखा आदि का निरीक्षण किया गया एवं थाना प्रभारियों को शस्त्रो को खोलना-जोड़ना व हैण्डलिंग का अभ्यास कराया गया तथा पुलिस कर्मचारीगण का अर्दली रूम कर आवश्यक निर्देश दिये गये।

संवाददाता………………………………………………….पर्वत सिंह बादल जिला जालौन क्राइम रिपोर्टर

0Shares

Leave a Reply

ताज़ा ख़बरें

%d bloggers like this: