संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Tue, 18 Nov 2025 11:15 PM IST

फोटो22सहावर के मोहल्ला कुरेशी में गिरा निर्माणाधीन लिंटर । संवाद
{“_id”:”691cb0b4e11142b8470c0b32″,”slug”:”the-lintel-of-the-house-under-construction-collapsed-after-being-laid-kasganj-news-c-175-1-kas1003-139678-2025-11-18″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Agra News: निर्माणाधीन मकान का लिंटर डालने के बाद गिरा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Tue, 18 Nov 2025 11:15 PM IST

फोटो22सहावर के मोहल्ला कुरेशी में गिरा निर्माणाधीन लिंटर । संवाद
सहावर। मोहल्ला कुरैशी में मंगलवार को निर्माणाधीन मकान का लिंटर पड़ने के आधे घंटे बाद गिर गया। हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है। हादसे का कारण लिंटर डालने के लिए बनाया गया लकड़ी के फ्रेम का कमजोर होना बताया।
मोहल्ला कुरैशी निवासी बबलू के मकान की छत पर मंगलवार शाम को लिंटर डाला जा रहा था। करीब चार बजे लिंटर डालने के बाद मजदूर और राजमिस्त्री वहां से चले गए थे। इसके कुछ देर बाद ही तेज आवाज के साथ लिंटर गिर गया। लिंटर के मलबे की चपेट में कोई नहीं आया। बबलू ने बताया कि लिंटर डालने से पहले लकड़ी का फ्रेम तैयार किया गया था। फ्रेम कमजोर होने के कारण वह वजन नहीं रोक सका और गिर गया। संवाद