संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा

Updated Tue, 18 Nov 2025 11:15 PM IST

The lintel of the house under construction collapsed after being laid.

फोटो22सहावर के  मोहल्ला कुरेशी में गिरा निर्माणाधीन लिंटर । संवाद



सहावर। मोहल्ला कुरैशी में मंगलवार को निर्माणाधीन मकान का लिंटर पड़ने के आधे घंटे बाद गिर गया। हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है। हादसे का कारण लिंटर डालने के लिए बनाया गया लकड़ी के फ्रेम का कमजोर होना बताया।

Trending Videos

मोहल्ला कुरैशी निवासी बबलू के मकान की छत पर मंगलवार शाम को लिंटर डाला जा रहा था। करीब चार बजे लिंटर डालने के बाद मजदूर और राजमिस्त्री वहां से चले गए थे। इसके कुछ देर बाद ही तेज आवाज के साथ लिंटर गिर गया। लिंटर के मलबे की चपेट में कोई नहीं आया। बबलू ने बताया कि लिंटर डालने से पहले लकड़ी का फ्रेम तैयार किया गया था। फ्रेम कमजोर होने के कारण वह वजन नहीं रोक सका और गिर गया। संवाद



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें