{“_id”:”679e6ca38afa95efef0c7605″,”slug”:”the-loader-overturned-due-to-axle-breakage-one-devotee-died-11-injured-orai-news-c-224-1-ori1005-125318-2025-02-02″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jalaun News: एक्सल टूटने से लोडर पलटा, एक श्रद्धालु की जान गई, 11 घायल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

मेडिकल कालेज में भर्ती घायल श्रद्धालु।
– फोटो : संवाद
मुहम्मदाबाद। कुंभ से स्नान कर लौट रही श्रद्धालुओं से भरे लोडर का एक्सल टूट गया। इससे लोडर बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर पलट गई और उसमें सवार 12 लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से घायलों को मेडिकल कालेज भिजवाया। जहां एक की मौत हो गई। सभी राजस्थान के निवासी हैं।
