संवाद न्यूज एजेंसी
झांसी। भोपाल गरीब रथ एक्सप्रेस में एक ही कोच में सवार दो महिला यात्रियों के पर्स छीनकर चलती ट्रेन से कूद कर भागे बदमाश की तलाश में जीआरपी ने सीपरी बाजार इलाके में रेल लाइन किनारे झोपड़ पट्टी की खाक छानती रही। वहीं, गरीब रथ के कोच में लगे सीसीटीवी फुटेज भी अभी तक जीआरपी को नहीं मिल सका है।
रविवार को सात दिसंबर को गरीब रथ एक्सप्रेस (12593) के जी-17 कोच की सीट नंबर चार पर सवार नवीं मुंबई के एनआरआई कॉम्लेक्स थाणे निवासी दीपिका दीक्षित एवं भोपाल निवासी आरती कटियार के हाथ से एक बदमाश बैग छीनकर भाग निकला। झांसी आउटर पर यह घटना हुई। महिला यात्रियों ने जीआरपी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसके बाद से जीआरपी बदमाश को तलाशने में जुटी है। जीआरपी ने सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में रेल लाइन किनारे बसे झोपड़पट्टी में संदिग्धों की तलाश की। वहीं गाड़ी में कैमरे लगे होने के कारण भोपाल रेलमंडल से कोच के सीसीटीवी फुटेज मांगने के लिए रेल अफसरों से संपर्क किया है। एसपी रेलवे विपुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि बदमाश की तलाश में टीम लगी हुई है।
