The lock of the house was broken and the gold and silver ornaments were stolen


loader



अमर उजाला ब्यूरो

Trending Videos

झांसी। बड़ागांव गेट बाहर स्थित पलक कॉलोनी निवासी शांतनु दुबे के घर का ताला तोड़कर बदमाशों ने सोने-चांदी के जेवरात समेत 60 हजार रुपये नकदी उड़ा दिए। भवन स्वामी घर में ताला बंद करके दिल्ली गए थे। वापस लौटने पर घर का ताला टूटा मिला। सूचना मिलने पर पुलिस ने भी पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया। घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में दो बदमाश कैद हो गए। पुलिस आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके उनकी तलाश कर रही है। शांतनु ने पुलिस को बताया कि वह परिवार के साथ 8 मई को दिल्ली गए थे। जब वह लोग लौटकर आए तब घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। ताला तोड़कर चोरों ने अंदर आलमारी में रखा सोने का हार, सोने की तीन तोले की चूड़ी, पायल, 25-30 चांदी के सिक्के समेत 60 हजार रुपये कैश गायब कर दिए। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंचकर छानबीन कर रही है। कोतवाली प्रभारी राजेश पाल के मुताबिक अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके आरोपियों को तलाशा जा रहा है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *