संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sat, 22 Mar 2025 11:06 PM IST


{“_id”:”67def509feb2bfac2c078228″,”slug”:”the-magic-of-mainpuris-lal-saurav-will-not-be-seen-in-ipl-mainpuri-news-c-174-1-mnp1002-134110-2025-03-22″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Agra News: आईपीएल में नहीं दिखेगा मैनपुरी के लाल सौरव का कमाल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sat, 22 Mar 2025 11:06 PM IST
मैनपुरी। आईपीएल के रोमांचक क्रिकेट मुकाबलों की शनिवार से शुरुआत हो गई। पहला मुकाबला आरसीबी और केकेआर की टीम का था। पिछले साल आरसीबी की ओर से मैनपुरी के रहने वाले बल्लेबाज सौरव चौहान ने मध्यक्रम में बल्लेबाजी की थी। दर्शकों को उम्मीद थी कि इस बार भी सौरव का खेल देखने को मिलेगा। मगर, सौरव चौहान इस बार आईपीएल में नहीं दिखे। दरअसल, नीलामी में सौरव को आरसीबी ने दोबारा नहीं खरीदा। इधर, अन्य किसी फ्रेंचाइजी ने भी नहीं खरीदा। इस बार सौरव के आईपीएल में न दिखने से शहरवासी मायूस हैँ। कलकत्ता के ईडन गार्डन स्टेडियम में आईपीएल का पहला मैच रॉयल चैलेंजर बंगलुरू और कलकत्ता नाइट राइडर्स के मध्य खेला गया। पिछले वर्ष मैनपुरी के गांव झिंझाई निवासी सौरव चौहान रॉयल चैलेंजर बंगलुरू यानि आरसीबी टीम का हिस्सा थे। उनको तीन मैचों में खेलने का अवसर भी मिला था। आईपीएल से पहले हुए मेगा ऑक्शन में सौरव को किसी भी टीम ने अपने खेमे में शामिल नहीं किया। आईपीएल की शुरूआत के बाद खेल मैदान पर खिलाड़ियों और सोशल मीडिया पर फैंस की जंग शुरू हो गई है। सोशल मीडिया के माध्यम से प्रशंसक अपनी-अपनी पसंद के खिलाड़ी का सपोर्ट कर है। सोशल मीडिया पर सबसे अधिक क्रेज भारत के पूर्व कप्तान और शानदार विकेट कीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी को लेकर दिखाई दे रहा है।