{“_id”:”6733b0d03571fceea3029d84″,”slug”:”the-main-accused-arrested-for-provoking-gym-trainer-for-suicide-orai-news-c-224-1-ori1005-122071-2024-11-13″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jalaun News: जिम ट्रेनर को आत्महत्या के लिए उकसाने में मुख्य आरोपी गिरफ्तार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
उरई। जिम ट्रेनर को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। न्यायालय में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया। वहीं, मृतका की मां ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर सभी आरोपियों को गिरफ्तार किए जाने की मांग की है। साथ ही कहा कि आरोपियों को कड़ी सजा मिले, तभी जिया को इंसाफ मिलेगा।
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गणेशगंज निवासी जिम ट्रेनर स्नेहा उर्फ जिया ने शनिवार रात वीडियो बनाते हुए फंदा लगाकर जान दे दी थी। मृतका की मां रानी की तहरीर पर पुलिस जिम संचालक आकाश गुप्ता, ट्रेनर शानू, विशाल पुरवार व हिमांशु यादव के खिलाफ ब्लैकमेल व परेशान कर आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर कराई थी। मंगलवार को पुलिस मुख्य आरोपी हिमांशु को टाउन हाल के पास से गिरफ्तार कर लिया।
वहां से न्यायालय में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया। उधर, मृतका जिया की मां रानी परिजनों के साथ एसपी कार्यालय पहुंची और उन्होंने एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार को ज्ञापन दिया। कहा कि सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए, इसके साथ ही उन्हें कड़ी सजा मिले। तभी जिया को इंसाफ मिलेगा। एसपी ने उन्हें पूरी मदद का भरोसा दिया है।
मां बोली कि अगर मान जाती बेटी की बात, तो बच जाती जिया की जान
मां रानी का कहना है कि जिया ने दो माह पहले उसे हिमांशु के परेशान करने की बात कही थी। उसने कहा था कि अब वह जिम नहीं जाएगी। लेकिन वह जिया को लेकर जिम संचालक आकाश के पास पहुंची और उसे पूरी बात बताई थी। तब आकाश ने कहा था कि अब जिया को हिमांशु कभी परेशान नहीं करेगा। इस पर उसने जिया से जिम में चले जाने की बात कही थी। उसे क्या पता था कि वहां जाने से उसकी बेटी को जान से हाथ धोना पड़ेगा।