The man accused of theft swallowed poison outside the police station.



झांसी। बरुआसागर थाने से बकरी चोरी में वांछित घुघुवा गांव निवासी भगवान दास ने बुधवार देर शाम अचानक थाने के बाहर विषाक्त निगल लिया। कुछ देर में उसे उल्टियां होने लगीं। पुलिसकर्मी उसे लेकर तुरंत मेडिकल अस्पताल पहुंचे। उपचार के बाद उसकी हालत सामान्य है। देर रात उसे जनरल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। पुलिस के मुताबिक भगवान दास अपने कुछ साथियों के साथ बकरी चोरी के आरोप में वांछित था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शाम को आरोपी थाने के बाहर पहुंचा। यहां उसने विषाक्त निगल लिया। थानाध्यक्ष प्रकाश सिंह के मुताबिक उसकी हालत अब सामान्य है। ब्यूरो

Trending Videos



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *