संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा

Updated Fri, 25 Jul 2025 12:01 AM IST

The market is glittering with green bangles in the month of Saavan



कासगंज। सावन के महीने में हरी चूड़ियों से बाजार खनक रहा है। सुहागिन महिलाएं हरियाली तीज के लिए बाजार से चूड़ियों की जमकर खरीदारी कर रही है। नग जड़ी चूडियों की सबसे अधिक मांग है। सावन में महादेव के अभिषेक के साथ हरे रंग का विशेष स्थान है। सावन में ही हरियाली तीज के त्योहार पर हरे परिधान और श्रंगार का महत्व है। ऐसे में बाजार में हरे परिधानों के साथ चूड़ी और श्रंगार के सामान की डिमांड बढ़ गई है। दो दिन बाद हरियाली तीज के लिए महिलाओं की खरीददारी चमर पर है। अधिकांश महिलाओं ने साड़ी समेत हरे रंग के परिधान खरीद लिए हैं। अब सोलह श्रंगार के लिए चूड़ी, बिंदी आदि की खरीददारी की जा रही है। विक्रेताओं ने पर्व को देखते हुए प्लेन, नगदार एवं नक्कासीदार चूड़ियों का स्टॉक किया है। महिलाएं नगदार चूडियों को अधिक पसंद कर रही है। चूड़ियों की शुरुआती कीमत 30 रुपये दर्जन है। वहीं डिजाइन और काम के अनुसार इनकी कीमत बढ़ती जाती है।

loader

Trending Videos



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *