The method of not implementing SIR is wrong: Aditya



जसंवतनगर। कस्बे में चल रहे एसआईआर को लेकर बदायूं से सपा सांसद आदित्य यादव ने कहा कि भाजपा का एसआईआर कराना अपने आप में गलत नहीं है लेकिन जल्दबाजी और अव्यवस्थित तरीके से इसे लागू करना पूरी तरह गलत है। कस्बे में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे सांसद आदित्य यादव ने पत्रकाराें से बातचीत करते हुए कहा कि एसआईआर के नाम पर बीएलओ पर अत्यधिक दबाव डाला जा रहा है। इसके चलते एक बीएलओ की मृत्यु तक हो चुकी है। इसकी जिम्मेदार भाजपा है। उन्होंने आरोप लगाया कि एसआईआर की प्रक्रिया के दौरान लाखों मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से काटे जा रहे हैं। उनमें भी उसी का वोट काटा जा रहा है जो भाजपा का मतदाता नहीं है। उन्होंने इस पूरे प्रकरण में चुनाव आयोग की भूमिका पर भी सवाल उठाए और मांग की कि वोट कटने की पूरी सूची सार्वजनिक की जाए। नगर की जाम की समस्या पर बोलते हुए आदित्य यादव ने कहा कि ट्रैफिक जाम का समाधान बुलडोजर चलाकर नहीं, बल्कि नागरिकों और पालिका प्रशासन के साथ बैठकर आपसी संवाद से निकाला जाना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि बुलडोजर की कार्रवाई से आम आदमी को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।

Trending Videos



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *