अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। नगर निगम का खजाना खाली होने से 3.97 करोड़ रुपये के काम फंस गए हैं। अगस्त में निगम ने इन कामों की निविदा निकाली थी, जो अब तक नहीं खुल पाई है। ऐसे में ठेकेदार लगातार अफसरों के चक्कर काट रहे हैं।
11 अगस्त को नगर निगम ने निविदा निकाली थी। इसके तहत वार्ड 15 गरियागांव में गोशाला की अवशेष बाउंड्रीवाल का निर्माण 55.08 लाख रुपये से होना है। इसके अलावा वार्ड 24 भगवंतपुरा में 2.45 करोड़ से मुर्गा-मछली मार्केट में बाउंड्रीवाल, सड़क व दुकानें, वार्ड 31 लहरगिर्द में 71.73 लाख से ब्रह्मनगर मार्ग पर विवाहघर के भूतल का निर्माण, 10.16 लाख से वार्ड 49 गोंदू कंपाउंड में कच्चा पुल के पास दुकानों का निर्माण, 8.31 लाख से वार्ड 13 कोछाभांवर में मैरी में पार्क की बाउंड्रीवाल, गेट, फुटपाथ और 6.87 लाख से वार्ड 22 में एफएसटीपी से हाईवे तक नाला निर्माण प्रस्तावित है। अब ढाई महीने बीतने के बाद भी ये निविदा खोली नहीं जा सकी हैं। इसको लेकर शुक्रवार को भी ठेकेदारों ने अफसरों से मुलाकात की। मुख्य अभियंता राजवीर सिंह का कहना है कि बजट आते ही निविदा खोली जाएगी।
