उरई। सीएमओ कार्यालय में नई बिल्डिंग 3.91 करोड़ की लागत से बनेगी। नई बिल्डिंग का शिलान्यास शुक्रवार को राज्यमंत्री गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग विभाग व प्रभारी मंत्री संजय सिंह गंगवार ने किया।
Trending Videos
उरई। सीएमओ कार्यालय में नई बिल्डिंग 3.91 करोड़ की लागत से बनेगी। नई बिल्डिंग का शिलान्यास शुक्रवार को राज्यमंत्री गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग विभाग व प्रभारी मंत्री संजय सिंह गंगवार ने किया।
सीएमओ डॉ. एनडी शर्मा ने कहा कि जिले में करीब 25 वर्ष पुराने भवन में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यलय संचालित था। वर्ष 2008-09 राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के प्रारंभ होने के बाद प्रदेश के सभी जिलों में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के नवीन भवनों का निर्माण किए जा रहे थे। उसी कड़ी में जनपद जालौन के लिए 3.91 करोड़ धनराशि की नया भवन बनाया जाना है।
नवीन भवन के निर्माण के बाद स्वास्थ्य विभाग के कार्य अच्छे से संपादित किए जाएंगे। कार्यक्रम में माधौगढ़ विधायक मूलचंद्र निरंजन, कालपी विधायक विनोद चतुर्वेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी, डीएम राजेश कुमार पांडेय, एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार, जिला अस्पताल के सीएमएस अधीक्षक डॉ. आनंद उपाध्याय, महिला अस्पताल की सीएमएस डॉ. सुनीता बनौधा, डॉ. अविनेश कुमार, डॉ. आरपी सिंह, डॉ. वीरेंद्र सिंह, डॉ. अरविंद भूषण, डॉ. देवेंद्र भिटौरिया, डॉ. प्रेम प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे। (संवाद)