संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Mon, 28 Apr 2025 11:27 PM IST

Trending Videos
{“_id”:”680fc19cfa16ea223a070534″,”slug”:”the-old-lady-was-sitting-under-the-tractor-trolley-died-after-coming-under-the-wheel-kasganj-news-c-25-1-agr1013-749448-2025-04-28″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Agra News: ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे बैठी थी वृद्धा, पहिये के नीचे आने से मौत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Mon, 28 Apr 2025 11:27 PM IST

पटियाली। कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला मई में ट्रैक्टर-ट्रॉली के पहिए के नीचे आने वृद्ध महिला की मौत हो गई। महिला धूप से बचाव के लिए छांव में खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली के पीछे बैठी थी। इस बीच चालक ने ट्रैक्टर को बैक किया तो वृद्धा पहिये के नीचे आ गई। परिजन जब तक उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे मौत हो चुकी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका की पहचान गांव नगला मई निवासी राजवती (72) पत्नी सूरजपाल के रूप में हुई है। राजवती सोमवार दोपहर तंबाकू के खेत पर काम करने गई थीं। दोपहर के समय अधिक धूप होने के कारण वह पास में खड़े ट्रैक्टर-ट्राली के पीछे छाया देखकर बैठ गईं। कुछ देर बाद चालक ट्रैक्टर पर आकर बैठ गया और जैसे ट्रैक्टर को बैक किया ट्रॉली का पहिया राजवती के ऊपर चढ़ गया। आनन-फानन में परिजन उन्हें पटियाली स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। परिजन का आरोप है कि ट्रैक्टर चालक की लापरवाही के चलते यह घटना घटित हुई है। फिलहाल थाना पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।