

{“_id”:”67f19042433e1c43b00bf792″,”slug”:”the-operator-was-drowned-and-beaten-for-refusing-to-take-a-bath-in-the-swimming-pool-jhansi-news-c-11-1-jhs1032-527863-2025-04-06″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jhansi News: तरणताल में नहाने से मना करने पर संचालक को डुबोकर पीटा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
झांसी। प्रेमनगर के हंसारी स्थित एक स्विमिंग पूल में नहाने पहुंचे युवकों का संचालक से विवाद हो गया। संचालक का आरोप है कि युवकों को नहाने से मना करने पर वह नाराज हो गए। उसे धक्का देकर पूल में गिरा दिया। उसे डुबो-डुबोकर पीटा। इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
हंसारी निवासी निपुन ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार शाम वह अपने पूल काउंटर पर बैठा था। उस समय हंसारी निवासी अरमान उर्फ भूरा यादव, अमन यादव, राहुल यादव समेत कई अन्य के साथ पहुंचा। इन लोगों को नहाने से मना करने पर आरोपी नाराज हो गए। उसको घसीटते हुए पूल तक ले गए। उसे धक्का देकर गिरा दिया। उसके बाद आरोपियों ने उसे जमकर पीटा। पूल से बाहर निकलने पर भी पीटते हैं। थाना प्रभारी सरिता मिश्रा के मुताबिक तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।