अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। परिषदीय विद्यालयों का समय बदलने की बच्चे तो दूर शिक्षकों तक को भनक नहीं लगी। बृहस्पतिवार को शिक्षक 10 बजे विद्यालय पहुंचे। वहीं, बबीना ब्लॉक के शिक्षकों को पता चला कि निरीक्षण करने आए बीएसए को स्कूल बंद मिला है, जिस पर कार्रवाई तय है। इस पर एकजुट शिक्षक बीएसए दफ्तर पहुंचे और समय बदलने के आदेश की सूचना सुबह 9:30 बजे पता चलने की बात कही।
अत्यधिक सर्दी की वजह से 10 दिसंबर से परिषदीय विद्यालयों का समय सुबह 10 बजे से कर दिया गया था। मौसम सामान्य होने पर बीएसए विपुल शिव सागर ने 22 जनवरी से स्कूल का समय पूर्ववत सुबह नौ बजे करने का आदेश कर दिया। जब शिक्षक और बच्चे सुबह 10 बजे स्कूल पहुंचे तो बीएसए के निरीक्षण में विद्यालय बंद मिलने की बात पता चली। इस पर एकजुट शिक्षक-शिक्षिकाएं उप्र. प्राथमिक शिक्षक संघ 1160 इकाई जिलाध्यक्ष नितिन चौरसिया के नेतृत्व में बीएसए के सामने अपना पक्ष रखने कार्यालय पहुंचे। उन्होंने बताया कि एआरपी (एकेडमिक रिसोर्स पर्सन) ने सुबह 9:30 बजे ही स्कूलों का समय बदलने का पत्र जारी किया है। ऐसे में न सिर्फ उनका सुबह नौ बजे स्कूल आना संभव है और न बच्चों का। विद्यालय के समय परिवर्तन की सूचना प्राप्त नहीं होने के कारण शिक्षकों ने निर्धारित समय पर विद्यालय खोलकर पढ़ाई कराई।
इस दौरान जिला मंत्री पंकज तिवारी, अभिषेक खरे, प्रवीण खरे, धर्मवीर, छवि वर्मा आदि मौजूद रहे।
