Etawah News: बकेवर थाना क्षेत्र में एक युवक को दरोगा ने जूते व पट्टे से बेरहमी से पीटा, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। मामले में देर रात एसएसपी ने दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया है।

{“_id”:”672db8d859edabf4730d45b7″,”slug”:”the-police-inspector-showered-shoes-and-belts-on-the-youth-inside-the-police-post-ssp-suspended-him-2024-11-08″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Etawah: युवक पर चौकी के अंदर दरोगा ने बरसाए जूते व पट्टे, एसएसपी ने किया लाइन हाजिर…जांच के आदेश”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
वीडियो ग्रैब
– फोटो : amar ujala
इटावा जिले में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें दरोगा एक व्यक्ति को पट्टे व जूते से बुरी तरह से चौकी के अंदर पीट रहा है। हालंकि पिटने वाले व्यक्ति को दरोगा क्यों और किस बात पर इतनी बेरहमी से पीट रहे हैं। इस बात का भी अभी कोई पता नहीं चला है। अमर उजाला वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं कर रहा है।
यह वीडियो बकेवर थाना क्षेत्र के महेवा चौकी का बताया गया है। वहीं इस मामले में प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि वीडियो संज्ञान में आया है। महेवा चौकी इंचार्ज जगदीश भाटी छुट्टी पर हैं। लेकिन, मामला कब का है, इसकी जानकारी अभी नहीं मिली है। वीडियो की जांच की जा रही है। देर रात एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने उक्त दरोगा को लाइन हाजिर कर कर दिया था।