(उरईजालौन) कोंच : विकास खण्ड के ग्राम पंचायत पचीपुरी मे सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर विकसित भारत संकल्प यात्रा संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के पूजन व माल्यार्पण के साथ हुआ! तत्पश्चात आये हुये अतिथियो व वरिष्ठ जनों का आयोजको द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया!
सभी ने विकसित भारत निर्माण मे अपने योगदान की शपथ ली! कृषि विभाग के तहत ग्रामीनो को प्रशस्ति पत्र वितरित किये गए! जिन लोगो के आवास स्वीकृत हो गये हैं उन्हे आवास योजना स्वीक्रत पत्र दिये गये! कार्यक्रम मे बेसिक शिक्षा विभाग से अध्यापको बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग से आगनवाडी स्वास्थ्य विभाग एऎनएम आशाबहू आपूर्ति विभाग कृषि विभाग आदि से प्रदर्शनी लगाई गई! मुख्य अतिथि वीरेंद्र पटेल चमरसेना वरिष्ठ अतिथि सरकारी समिति के अध्यक्ष दशरथ पटेल ने राज्य सरकार की उपलब्धियो व योजनाओ की जानकारी दी! ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अवधेश पटेल ने सभी का आभार व्यक्त किया!वहीं वक्त जानकारी
मोबाईल वैन के माध्यम से भी ग्रामीणों को दी गई केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं व उपल्ब्धियो की जानकारी दी गई।
इस मौके पर वीरेंद्र पटेल चमरसेना दशरथ पटेल विकास पटेल धनौरा सागर पटेल धन्जा सोनू पटेल ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अवधेश पटेल राजीव कुमार राजकुमार शर्मा एसडीओ पंचायत नरेश चंद्र दुबे सचिव वसीम खान असूपुरा प्रधान कन्हैया लाल वर्मा प्रधान कुदारी विनीत कुमार राठौर प्रधान भंडारी गोपाल दास बाबू प्रधान कुदरा बुजुर्ग रविन्द्र प्रताप सिंह गुर्जर सहित ग्रामवासी व क्षेत्रवासी मौजूद रहे
जालौन कोंच क्षेत्र में विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के पूजन साथ हुआ
