कालपी। करीब तीन करोड़ की लागत से बनी सड़क दो साल भी नहीं चली। इसकी शिकायत जब पूर्व विधायक ने शासन से की तो शासन ने जांच बैठा दी। जांच करने के लिए टीम पहुंची और उसने सड़क काटकर नमूना भरा।
लोक निर्माण विभाग खंड-दो ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत टिकावली संपर्क मार्ग का निर्माण कराया था। पांच किलोमीटर सड़क का निर्माण 2.80 करोड़ की लागत से हुआ था। यह काम जून 2022 में पूर्ण हो गया था। इसकी गुणवत्ता को लेकर उस समय भी ग्रामीणों ने सवाल उठाए थे। लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया।
इसके बाद जब सड़क कई जगह से ध्वस्त हो गई तो इसकी शिकायत पूर्व विधायक छोटे सिंह चौहान ने शासन से की। शासन से शिकायत पर जांच टीम गठित की गई। टीम गुरुवार को जांच करने के लिए पहुंची। लोकनिर्माण विभाग के सहायक अभियंता भारत यादव, वीरेंद्र, जयराम ने सड़क को काटकर नमूना भरा। मौके पर शिकायतकर्ता भी मौजूद रहे। टीम ने बताया कि जांच के लिए नमूने भेजे गए है। जांच आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
बीजापुर सड़क का भी टीम ने नमूना भरा
उरई। नेशनल हाईवे उरई कालपी मार्ग से जुड़े सात किलोमीटर बीजापुर सड़क का भी टीम ने नमूना भरा। इस सड़क की खोदाई करके लंबाई चौड़ाई नापी गई। सड़क का निर्माण पिछले साल 3.16 करोड़ की लागत से हुआ था। वहीं, बुधवार को टीम ने सिकरीरहमानपुर की सड़क की भी गुणवत्ता की जांच के लिए नमूने लिए थे। (संवाद)
