The road from Nagla Sadle to NH 11 will be renovated at a cost of Rs 38 crore.

विधायक चौधरी बाबूलाल
– फोटो : हल्द्वानी एमबी इंटर कॉलेज मैदान में लगे सहकारिता मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते कलाकार। अमर उजाला



रुनकता। गांव अकबरा के पास मथुरा सीमा से लगे नगला सदले से एनएच 11 तक करीब 7.700 किलोमीटर सड़क का चौड़ीकरण होगा। इसके लिए धन राशि स्वीकृति हो चुकी है। विधायक चौधरी बाबूलाल के प्रतिनिधि डाॅ. रामेश्वर चौधरी ने बताया कि इस सड़क के चौड़ीकरण से अकबरा, पनवारी, अटूस, नागर, सहाई सहित कई गांवों के लोगों को आवागमन में आसानी होगी। कार्य के लिए पहली किस्त 3 करोड़ 81 लाख 19 हजार रुपये की राशि अवमुक्त की गई है। निर्माण के लिए विधायक चौधरी बाबूलाल ने मुख्यमंत्री से पत्र लिखकर मांग की थी। यह कार्य लोक निर्माण विभाग की ओर से पूरा किया जाएगा। बताया कि कार्य पूर्ण होने के बाद पांच साल बाद तक रखरखाव की जिम्मेदारी भी लोक निर्माण विभाग की होगी।

Trending Videos



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *