आटा। कालपी-राठ मार्ग से परासन और आगे बेतवा नदी किनारे स्थित प्राचीन ऋषि पराशर मंदिर तक पहुंचने वाली जर्जर सड़क के दिन बहुरेंगे। शासन ने 5.15 किलोमीटर सड़क के चौड़ीकरण व सुरक्षितकरण के लिए आठ करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान कर दी है। पीडब्ल्यूडी जल्द ही टेंडर प्रक्रिया पूरी कर निर्माण कार्य शुरू करेगा। इस सड़क के बन जाने से परासन के साथ अलमोरी डेरा, मोहरदेवी और कुनहेटा सहित करीब बीस हजार जनसंख्या को सीधे लाभ मिलेगा।
परासन से कालपी- राठ मार्ग की दूरी भले ही चार किलोमीटर के आसपास है, लेकिन गड्ढों व उखड़े डामर के कारण लोगों को अब तक इस छोटे से मार्ग में भी आधा घंटा लगाना पड़ता था। बरसात के समय हालत और बदतर हो जाती थी, पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता था। लगातार मांग और जनप्रतिनिधियों के प्रयास के बाद अब मंजूरी मिलना ग्रामीणों के चेहरे पर राहत लेकर आया है।
निर्माण प्रस्ताव के अनुसार सड़क को परासन बस्ती के भीतर तक पक्की सीसी रोड के रूप में विकसित किया जाएगा। आगे ऋषि पराशर मंदिर तक का हिस्सा चौड़ा कर मार्ग बनाया जाएगा ताकि वाहनों की आवाजाही सुचारु हो सके। बेतवा नदी किनारे बसे इस प्राचीन तीर्थस्थल पर वर्षभर श्रद्धालु पहुंचते हैं, लेकिन खराब सड़क के कारण लंबे समय से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही थी।
वर्जन
टेंडर जारी होते ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। सड़क सुधार होने से ग्रामीण, किसान, स्कूल जाने वाले बच्चे और मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को वर्षों पुरानी कठिनाई से राहत मिलेगी। साथ ही क्षेत्र के विकास को भी नई दिशा मिलेगी।
महेंद्र सिंह, अधिषासी अभियंता, पीडब्ल्यूडी
