The road in front of the medical college will be 24 meters wide


loader



Trending Videos

अमर उजाला ब्यूरो

झांसी। महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के आसपास लगने वाले रोजाना के जाम से जल्द निजात मिलने की उम्मीद है। लोक निर्माण विभाग मेडिकल कॉलेज के सामने की सड़क की चौड़ाई बढ़ाएगा। इससे यहां चलने के लिए 24 मीटर चौड़ी सड़क मिलेगी। इसके लिए मेडिकल कॉलेज के सामने नगर निगम की लगाई ग्रिल एवं फुटपाथ हटाया जाएगा। इस हिस्से को सड़क में शामिल करके चौड़ा किया जाएगा। इसके साथ यहां अन्य कार्य भी कराए जाएंगे। इस पर करीब 4.88 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। पीडब्ल्यूडी अभियंताओं के मुताबिक, निविदा प्रक्रिया पूरी होते ही कार्य भी आरंभ हो जाएगा।झांसी-कानपुर हाईवे को जोड़ने वाली इस सड़क पर मेडिकल कॉलेज के पास अधिक जाम लगता है। जाम में अक्सर एंबुलेंस भी फंस जाती है। मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए आने वाले मरीजों को भी जाम की वजह से परेशान होना पड़ता है। इससे निजात दिलाने के लिए यहां कई बार ट्रैफिक प्लान बन चुका है, लेकिन चौड़ाई अधिक न होने से बात नहीं बन सकी। महज छह मीटर चौड़ी लेन की वजह से ट्रैफिक प्लान भी धड़ाम हो गए। इसके बाद अब सड़क की चौड़ाई बढ़ाने की कवायद शुरू हुई। लोक निर्माण विभाग के नए प्लान के मुताबिक, मेडिकल कॉलेज के सामने सड़क पर लगे बिजली के खंभे हटाकर केबल भी अंडरग्राउंड किए जाएंगे। खास तौर से यहां डक्ट बनेगा। बिजली की केबल समेत अन्य तार (टेलीफोन) इसमें रहेंगे। सहायक अभियंता संदीप शर्मा के मुताबिक इस कार्य पर कुल 4.88 करोड़ रुपये खर्च होंगे। निविदा प्रक्रिया आरंभ करा दी गई है। जल्द काम आरंभ करा दिया जाएगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *