{“_id”:”679254292fd67530b300dae8″,”slug”:”the-robbery-at-the-fertilizer-seller-place-in-mainpuri-could-not-be-revealed-2025-01-23″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: खाद विक्रेता के घर लूट, चाैकीदार को गोली मार लाखों का माल ले गए बदमाश; इन सवालों के जवाब तलाश रही पुलिस”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
घटनास्थल पर पड़ताल करती पुलिस। – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
मैनपुरी के स्टेशन रोड पर रहने वाले खाद विक्रेता के घर से लाखों रुपये की लूट और घिरने पर चौकीदार को गोली मारने वाले बदमाश अभी तक बेसुराग हैं। कोतवाली पुलिस अब तक वारदात के खुलासे के लिए न तो किसी संदिग्ध को पकड़ सकी है और न ही घटना करने वालों की जानकारी जुटा सकी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।
Trending Videos
कोतवाली क्षेत्र में स्टेशन रोड पर खाद विक्रेता नरसिंह गुप्ता के घर में मंगलवार देर रात बदमाशों ने वारदात की थी। घर से लाखों के जेवर, नकदी लेकर घर से निकलने के दौरान जब परिजन व चौकीदार सामने आए तो बदमाश ने चौकीदार विनोद भदौरिया को गोली मारी और भाग गए थे। दीवार कूदकर भागने के दौरान पीछा करने पर स्थानीय लोगों पर भी फायर किया था।
भाग रहे बदमाशों की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हैं। पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन में एसपी सिटी राहुल मिठास, सीओ सिटी संतोष कुमार सिंह सहित अन्य टीमें खुलासे के प्रयास में लगी हैं। लेकिन घटना के दो दिन बाद भी कोतवाली पुलिस के हाथ खाली हैं। हालांकि पुलिस घटनास्थल के आसपास गलियों में लगे सभी सीसीटीवी के फुटेज जुटा चुकी है।