The roof lintel collapsed due to rain, an elderly man was injured



माधौगढ़। गोहन थाना क्षेत्र के गांव हिंगुटा निवासी प्रमोद नारायण (60) पत्नी ममता के साथ जर्जर हो चुके मकान में रहते हैं। सोमवार सुबह बारिश हो रही थी कि अचानक छत का लेंटर भरभरा कर गिर गया। इससे वृद्ध दब गया। चीख पुकार सुन पास पहुंची पत्नी ने शोर मचा दिया। शोरगुल सुन परिजन व ग्रामीण पहुंच गए। परिजनों ने घायल वृद्ध को सीएचसी में भर्ती कराया। सीएचसी प्रभारी डॉ मनीष राजपूत का कहना है कि पीठ व पैर में चोटें आई थी, इलाज के बाद घर भेज दिए गए। (संवाद)

loader

Trending Videos



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *