Etawah News: भरथना कस्बे में तेज बारिश के बाद कच्चा मकान ढह गया। हादसे में दंपती घायल हो गए, जबकि तीन बच्चे बाल-बाल बच गए।
{“_id”:”66eaa56e4ed437987e0ba701″,”slug”:”the-roof-of-a-kutcha-house-collapsed-family-narrowly-escaped-the-couple-was-injured-and-children-were-safe-2024-09-18″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Etawah: कच्चे मकान की छत गिरी…बाल-बाल बचा परिवार, दंपती घायल और बच्चे पूरी तरह सुरक्षित”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
कच्चा मकान ढहा
– फोटो : amar ujala
इटावा जिले के भरथना कस्बे में बरसात के बाद निकली तेज धूप में कच्चे मकान की छत भरभराकर गिर गई। रात हुई इस घटना में घर में सो रहे दंपती चोटिल हो गए, जबकि साथ सो रहे तीन बच्चे बाल-बाल बच गए। कस्बा के मोहल्ला पुराना भरथना निवासी जयकिशन के मकान की छत लकड़ी व मिट्टी की बनी है। शनिवार रात परिवार के सभी लोग बच्चों के साथ घर के कमरे में सो रहे थे।
तभी लगभग साढ़े 12 बजे कमरे की छत भरभराकर गिर पड़ी। मलबा और लकड़ियां गिरने से जयकिशन व पत्नी पूजा देवी, तीन बच्चे काव्या, दिव्या व एक अन्य चीखने चिल्लाने लगे। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और सभी को मलबे से बाहर निकाला। गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी को गंभीर चोटें नहीं आईं। दंपति को कुछ हल्की चोटें आईं और बच्चे पूरी तरह से सुरक्षित रहे।