

{“_id”:”686c38b6019c3a8eb2047f6f”,”slug”:”the-school-was-found-closed-bsa-stopped-the-salary-of-the-entire-staff-jhansi-news-c-11-1-jhs1032-592902-2025-07-08″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jhansi News: बंद मिला स्कूल, बीएसए ने पूरे स्टाफ का रोका वेतन”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अमर उजाला ब्यूरो
28 जून को बीएसए ने प्राथमिक विद्यालय ठकुरपुरा का निरीक्षण किया था। समय से निर्माण कार्य पूर्ण न कराने और निर्माण से संबंधित बजट निकालने पर प्रधानाध्यापक का वेतन रोक दिया गया है। खंड शिक्षा अधिकारी के जरिये एक सप्ताह में स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए हैं।
बीएसए ने बबीना के खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि 15 दिन में पुन: इस विद्यालय का निरीक्षण करके आख्या भेजें। अग्रिम आदेश तक सुबह 7:45 बजे से दोपहर 12:30 बजे विद्यालय बंद होने तक सभी स्टाफ की रोजाना की उपस्थिति जीपीआरएस कैमरे के जरिये भेजने के निर्देश दिए।