माधौगढ़ तहसील की ग्राम पंचायत सिहारी के ग्रामीणों ने एक ज्ञापन पत्र उपजिलाधिकारी शिवनारायण शर्मा के नामित तहसीलदार वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता को और ब्लाक में खंड विकास अधिकारी रमेश चंद्र शर्मा को देते हुए बताया कि
निवेदन है कि प्रार्थीगण ग्राम सिहारी माधौगढ़ थाना व परगना माधौगढ़ जिला जालौन उ०प्र० के निवासी है। उचित दर विक्रेता/कोटेदार हेतु गाँव में खुली मीटिंग की गयी जिसमे आवेदनकर्ताओं के आवेदन प्राप्त किये गये आवेदक नं० 1- साधना पुत्री ओमकार 2- मीना पत्नी रामनरेश 3- सैव्या पत्नी रविकान्त 4- रंजना पत्नी अवधेश निवासीगण सिहारी मा० ने आवेदन दाखिल किया था जिसमें गोपनीय तरीका से एक व्यक्ति को जानकारी दे दी गयी कि बोटिंग प्रक्रिया के तहत कोटेदार का चयन होगा बॉकी के आवेदकों को कोई जानकारी नही दी गयी आवेदक नं० 1 मीना 2- सैव्या 3-रंजना इन लोगों को वोटिंग की जानकारी नहीं दी गयी कुछ व्यक्तियों को विद्यालय परिसर से बाहर निकाल दिया तथा वोटिंग प्रक्रिया में सम्मिलित नहीं होने दिया और वैलिट पेपर एक व्यक्ति को चार से लेकर छँ मत देकर एक ही पक्ष में मत डलवाये गये कुछ वितरण मतपत्र डालने ही नहीं दिये जो 7 मत पत्र हमारे पास है जो प्रार्थना पत्र के साथ छायाप्रति संलग्न कर रहे हैं ग्रामसभा सिहारी माधौगढ़ में ग्राम पंचायत सचिव ने धाँधली अनियमितता कर अवैध तरीके से राजनैतिक सडयन्त्र रचकर गलत तरीके से कोटेदार की चयन प्रक्रिया की जा रही है।
अतः महोदय से उपरोक्त दशा में प्रार्थना है कि ग्राम पंचायत सिहारी माधौगढ़ स०स०ग० विक्रेता/कोटेदार की चयन प्रक्रिया में बर्ती गयी धाँधली अनियमितता के तहत कोटेदार की चयनप्रक्रिया में ग्राम पंचायत सचिव द्वारा वोटिंग प्रक्रिया में धांधली की गयी है कोटेदार का चयन सक्षम अधिकारी की मौजूदगी में निष्पक्ष कराये जाने की कृपा करें वर्ती गयी अनियमितता कोटेदार का चयन प्रक्रिया प्रस्ताव धाँधली युक्त खारिज किया जायें।
