

Trending Videos
{“_id”:”6807f654997c14a6fb0c39a3″,”slug”:”the-soldier-saved-the-life-of-the-young-man-by-descending-into-the-well-jhansi-news-c-11-1-jhs1032-539349-2025-04-23″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jhansi News: सिपाही ने कुएं में उतरकर बचाई युवक की जान”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। बड़ागांव थाने में तैनात एक सिपाही ने अपनी बहादुरी का परिचय देते हुए एक युवक की जान बचा ली। मंगलवार सुबह मडोरा गांव स्थित रेलवे क्रॉसिंग के गणेश मंदिर के कुएं में एक युवक ने सुसाइड करने के इरादे से कुएं में छलांग लगा दी। ग्रामीणों की सूचना पर बड़ागांव पुलिस भी पहुंच गई।
करीब 15-20 फीट गहरे कुएं में कोई भी उतरने को राजी नहीं था जबकि अंदर से युवक बचाने की गुहार लगा रहा था। उसकी गुहार सुनकर पुलिस टीम के साथ पहुंचे सिपाही सुशील कुमार ने कुएं के अंदर उतरने का फैसला किया। उसने रस्सी के सहारे कुएं के अंदर पहुंचा। धैर्य का परिचय देते हुए सिपाही ने किसी तरह युवक को कुएं से बाहर निकाला। सिपाही के इस साहसिक कार्य का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।