मैनपुरी। जिला अस्पताल में भर्ती मरीज का हाल जानने पहुंचे किशनी विधायक बृजेश कठेरिया की अस्पताल के डॉक्टर से नोकझोंक हो गई। विधायक ने कक्ष में सर्जन के बारे में जानकारी ली तो यहां मौजूद डाॅक्टर ने पूछताछ केंद्र पर जानकारी की बात कही। इस पर विधायक आक्रोशित हो गए। बाद में डॉक्टर ने गलती स्वीकार की तो विधायक बिना लिखित शिकायत के ही चले गए।

किशनी से सपा विधायक बृजेश कठेरिया सोमवार को अपनी विधानसभा के गांव मनिगांव निवासी सुमन देवी का हाल जानने जिला अस्पताल पहुंचे थे। यहां उन्होंने इनडोर वार्ड में महिला के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी की। इसके बाद वह ओपीडी में बैठे डाक्टरों से महिला का सही से इलाज करने की बात कहने के लिए गए। यहां से विधायक कमरा नंबर चार में पहुंचे। यहां बैठे डाॅ. रविकांत को बताया कि महिला के पेट में दर्द हो रहा है। आप देख लीजिए। डाॅक्टर ने सर्जन के देखने की बात कही। इसके बाद विधायक सर्जन कक्ष में पहुंचे तो वहां डाॅ. हिमांशु मिश्रा बैठे मिले। विधायक ने उनसे सर्जन के बारे में पूछा तो डाॅ. हिमांशु ने पूछताछ केंद्र पर सर्जन के बारे में जानकारी करने की बात कही।

इसी बात पर विधायक भड़क गए और कहने लगे कि आप मुझे ही सही जानकारी नहीं दे रहे हैं। ऐसा ही व्यवहार आप आम जनता के साथ करते होंगे। इस पर विधायक और डाॅक्टर में नोकझोंक होने लगी। विधायक ने सीएमएस से शिकायत की तो उन्होंने डाॅक्टर को बुला लिया। डाॅक्टर ने गलती का एहसास होने की बात कही तो विधायक बिना शिकायत किए वापस चले गए।

मरीज अधिक होने के कारण डॉक्टर विधायक को देख नहीं पाए, इसीलिए ऐसा कह दिया था। डॉक्टर ने अपनी गलती स्वीकार कर ली। मामले में किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं दी है।

– डॉ. मदनलाल, सीएमएस जिला अस्पताल



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *