
{“_id”:”67ddc955fe7eab9fa8079a20″,”slug”:”the-speed-of-depositing-house-tax-has-increased-by-two-and-a-half-times-after-march-31-12-interest-will-be-charged-jhansi-news-c-11-1-jhs1032-517726-2025-03-22″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jhansi News: गृहकर जमा करने की ढाई गुना बढ़ी रफ्तार, 31 मार्च के बाद 12 फीसदी लगने लगेगा ब्याज”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। नगर निगम में गृहकर जमा करने की रफ्तार ढाई गुना बढ़ गई है। आम तौर पर जहां रोजाना आठ लाख रुपये गृहकर जमा हो रहा था। वहीं, होली के बाद प्रतिदिन 20 लाख रुपये गृहकर जमा हो रहा है। 31 मार्च के बाद 12 फीसदी ब्याज लगने लगेगा।
नगर निगम में इस साल गृहकर वसूली का लक्ष्य 28 करोड़ रुपये है। इस महीने के अंत तक कर विभाग को लक्ष्य पूरा करना है। इसके लिए नगर निगम ने भी बड़े बकायेदारों की सूची तैयार कर ली है। उन्हें कुर्की के भी नोटिस जारी किए जाने लगे हैं। ऐसे में लोगों ने भी गृहकर जमा करने में तेजी दिखाई है। मुख्य कर निर्धारण अधिकारी अवधेश कुमार ने बताया कि अब रोजाना 20 लाख रुपये गृहकर जमा हो रहा है। उन्होंने कहा कि जिन भवन स्वामियों ने गृहकर का भुगतान नहीं किया है, वे अपने वार्ड के जन सुविधा केंद्र पर जाकर ऑनलाइन गृहकर जमा कर सकते हैं।