www.a2znewsup.com जिला क्राईम रिपोर्टर जालौन पर्वत सिंह बादल ✍️

(उरईजालौन) उरई: उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में 09 / 12/ 2023 को आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता सुनिश्चित किये जाने हेतु आज जनपद न्यायाधीश लल्लू सिंह के कुशल मार्गदर्शन में एवं श्रीराम सिटी फाइनेन्स के प्रबन्धकों के साथ जिले के बैंक अधिकारियों, प्रबन्धकों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। उन्होंने उपस्थित बैंक अधिकारियों, प्रबन्धकों को यह हिदायत दी कि सभी बैंकर्स एनपीए मामलों में ब्याज में पूरी छूट व मूलधन में भी यथा-सम्भव कमी करने का प्रयास करें, ताकि बकायेदारों को अधिक से अधिक लाभ मिले सके और एनपीए की संख्या कम हो सके। वह अपने-अपने बैंकों के बाहर बैनर एवं होर्डिंग्स लगाकर बकायेदारों को सूचित करें। उन्होंने जनसामान्य से अपील करते हुये कहा कि जिन व्यक्तियों ने किसी बैंक से ऋण लिया है और उसकी अदायगी लम्बे समय से नहीं कर पाने से उनका खाता खराब (एनपीए) हो गया है। ऐसे में न्यायालयों से निर्गत किये जा रहे नोटिस को लेने से इंकार न करें, क्योंकि यह उनके हित में ही न्यायालय से प्रेषित किये जा रहे हैं। बैठक में जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक एसके सिन्हा, आर्यावर्त बैंक प्रबन्धक रोविन कुमार, चन्द्रपाल सिंह, एसबीआई बैंक प्रबन्धक गौरव पाठक, श्रीराम फाइनेन्स कम्पनी के ब्रांच मैनेजर मुकुल तिवारी, प्रबंधक इण्डियन बैंक एके शुक्ला एवं एक्सिस बैंक से विजेन्द्र द्विवेदी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।