आगरा। सर्दी के मौसम में रविवार को घने कोहरे ने ताजमहल देखने आए देशी-विदेशी पर्यटकों की उम्मीदों को धुंधला कर दिया। सुबह के समय ताजमहल परिसर में कोहरे की घनी चादर छाई रही, जिससे दृश्यता बेहद कम हो गई। हालात ऐसे रहे कि विश्वविख्यात स्मारक ताजमहल रेड प्लेटफॉर्म से दिखाई ही नहीं दिया।
सुबह-सुबह ताजमहल पहुंचने वाले पर्यटक कोहरे के छंटने का इंतजार करते नजर आए। रेड प्लेटफॉर्म से ताज का दीदार न हो पाने के बाद कई पर्यटक डायना सीट की ओर पहुंचे, जहां से ताजमहल की खूबसूरत तस्वीरें खींची जाती हैं। हालांकि, वहां भी कोहरे के कारण ताजमहल साफ नजर नहीं आया। मजबूरन पर्यटकों को घंटों तक इंतजार करना पड़ा।
हरियाणा के पलवल से आए भगत सिंह तेवतिया, रोहित तेवतिया, देवेंद्र लवानियां और रूपेश सिंह ने बताया कि वह शनिवार शाम को ही आगरा आ गए थे। सोचा था कि सुबह जल्दी ताज का दीदार करेंगे। कोहरे की वजह से ऐसा संभव नहीं हो पाया। लेकिन मजा बहुत आया। बस मलाल रहेगा कि ताजमहल के साथ पूरी यादें नहीं सजों पाए। फिर कभी आगरा आएंगे तो ताज के साथ फोटो लेंगे। उन्होंने कहा कि कोहरे के चलते रविवार का दिन ताजमहल देखने आए पर्यटकों के लिए यादगार तो रहा, लेकिन उम्मीद के मुताबिक नहीं।
कोहरे के कारण सुरक्षाकर्मियों और गाइडों को भी पर्यटकों को समझाने में मशक्कत करनी पड़ी। कई पर्यटक निराश होकर बिना फोटो खिंचवाए ही लौट गए, जबकि कुछ ने धैर्य बनाए रखा और दृश्यता बेहतर होने का इंतजार करते रहे।
