संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। सदर कोतवाली अंतर्गत ग्राम दैलवारा स्थित मंदिर की दानपेटी चोरी कर भाग रहे चोर को शनिवार रात ग्रामीणों ने पकड़ लिया। उसके पास से दानपेटी बरामद हुई। कोतवाली सदर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
दैलवारा के नरेश पटेरिया ने बताया कि वह ग्राम जैरवारा स्थित हनुमान मंदिर में पुजारी हैं। शनिवार को वह पूजा करने मंदिर में पहुंचे, तभी एक व्यक्ति मंदिर में रखी दानपेटी उठाकर ले जा रहा था। जब उन्होंने रोका तो वह भागने लगा। शोर मचाया तो गांव के कुछ लोग मौके पर आए। उनकी मदद से भाग रहे व्यक्ति को दान पेटी सहित पकड़ लिया। आरोपी ने अपना नाम रामस्वरूप पाल निवासी दिगारा थाना तालबेहट बताया। दानपेटी में कुल 6,390 रुपये थे। गांव के लोगों ने पकड़े गए आरोपी को पुलिस के सुपुर्द कर दिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनुराग अवस्थी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।