

{“_id”:”687ff06a5c684a54910baee5″,”slug”:”the-thieves-stole-jewellery-worth-fifty-thousand-from-an-elderly-woman-jhansi-news-c-11-1-jhs1032-603468-2025-07-23″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jhansi News: टप्पेबाजों ने बुजुर्ग महिला से उड़ाए पचास हजार के जेवरात”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। मंगलवार दोपहर कोतवाली के घासमंडी इलाके से दो शातिर बदमाशों ने बुजुर्ग महिला के पचास हजार के जेवरात उड़ा दिए। सूचना पर कोतवाली पुलिस ने भी पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। लक्ष्मी गेट बाहर निवासी शीला कुशवाह ने पुलिस को बताया कि दोपहर को वह घर से बड़ा बाजार जा रही थीं। घासमंडी पहुंचने पर उनको दो युवकों ने रोक लिया। युवकों ने कहा वह लोग उरई में काम करते थे। यहां से उनको भगा दिया गया। बुजुर्ग महिला को अपनी बातों में उलझाकर उनसे जेवरात उतरवा लिए। एक कागज की पुड़िया में जेवरात रखकर उनको वापस कर दिया। इसके बाद वहां से निकल गए। बुजुर्ग महिला ने घर पहुंचकर जब कागज की पुड़िया खोली तब उसमें पत्थर के टुकड़े रखे थे। यह देखकर उन वह घबरा उठीं। उन्होंने तुरंत अपने परिजनों को यह बात बताई। परिजनों ने मौके पर पहुंचकर युवकों को तलाशा लेकिन, उनका पता नहीं चला। उन लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर छानबीन कर रही है।