
{“_id”:”691a2b0e13304a7c53058632″,”slug”:”the-thieves-targeted-the-empty-house-jhansi-news-c-11-1-jhs1037-681229-2025-11-17″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jhansi News: सूने घर को बनाया चोरों ने निशाना”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

सौजना। विकासखंड महरौनी अंतर्गत ग्राम गौना में सूने घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। पीड़ित भूपेंद्र सिंह ने पुलिस को दिए प्रार्थनापत्र में बताया कि वह 14 नवंबर को 11 बजे अपने बेटे का इलाज कराने के लिए टीकमगढ़ गया था। जब वह दूसरे दिन दोपहर 2:30 मिनट पर लौटा तो उसके घर का दरवाजा टूटा हुआ था। उसने देखा कि घर में रखा हुआ मोबाइल व दस हजार रुपये गायब थे। पुलिस ने पीड़ित के प्रार्थनापत्र पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर चोरों की तलाश में कार्रवाई शुरू कर दी है। संवाद