संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Thu, 03 Oct 2024 07:00 AM IST
{“_id”:”66fdf3c99d4adb9bcf02d146″,”slug”:”the-thrill-of-jurassic-park-is-on-the-rise-lucknow-news-c-13-1-lko1020-899359-2024-10-03″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Lucknow News: सिर चढ़कर बोला जुरासिक पार्क का रोमांच”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Thu, 03 Oct 2024 07:00 AM IST
जनेश्वर पार्क में डायनासोर का मॉडल देखते लोग।
लखनऊ। गोमतीनगर विस्तार स्थित जनेश्वर मिश्र पार्क में बनाए गए प्रदेश के पहले जुरासिक पार्क का बुधवार को औपचारिक शुभारंभ हो गया। पहले दिन ही पांच हजार से अधिक लोग यहां पहुंच गए। पार्क में कर्मचारियों की कमी के चलते अव्यवस्था की स्थिति रही।
करीब 20 दिन पहले से पार्क को ट्रायल के तौर पर दर्शकों के लिए खोला गया था। इसके बाद भी यहां व्यवस्थाएं पूरी तरह दुरुस्त नहीं हो सकीं। भीड़ इतनी थी कि प्रवेश द्वार पर लंबी लाइन लग गई। जुरासिक पार्क में डायनासोर के सजीव मॉडल के अलावा करीब 35 मीटर लंबी गुफा भी है। ऐसे में उसमें भीड़ के चलतेे जाम जैसा लग गया।
डिजिटल स्क्रीन भी चलते नहीं मिले। ऐसे में दर्शकों को यह पता नहींं चल पाया कि वह जो मॉडल देख रहे हैं कि उसका नाम या प्रजाति क्या है। एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि पार्क का औपचारिक शुभारंभ हो गया है। जो कमियां हैं, उनको दूर कराया जाएगा।