लखनऊ। उत्तर प्रदेश खादी और ग्रामोद्योग बोर्ड की ओर से गोमतीनगर स्थित केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित खादी प्रदर्शनी में ग्राहकों का अच्छा रुझान देखने को मिल रहा है। सर्द मौसम के चलते सबसे अधिक मांग खादी के गर्म कपड़ों की रही है। यही कारण है कि 10 दिवसीय प्रदर्शनी के पहले दो दिनों में ही खादी व ग्रामोद्योग उत्पादों की बिक्री 11.55 लाख रुपये के पार पहुंच गई।
मंडल स्तरीय खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी में प्रदेश और अन्य राज्यों से आई खादी से जुड़ी संस्थाओं ने अपने उत्पाद प्रदर्शित किए हैं। कानपुर की खादी संस्था स्वराज्य आश्रम के कुर्ता, शॉल, शर्ट, जैकेट व सदरी खासतौर पर ग्राहकों की पसंद बने हुए हैं।
जिला खादी एवं ग्रामोद्योग अधिकारी अवधेश कुमार गौतम ने बताया कि प्रदर्शनी 27 दिसंबर तक चलेगी। पहले दो दिनों में ही 11.55 लाख रुपये से अधिक की बिक्री दर्ज की जा चुकी है।

खादी महोत्सव में खरीदारी करते लोग।
