{“_id”:”66d0e5c5c8bb419cdd0f8724″,”slug”:”the-truck-got-stuck-in-a-pit-and-broke-down-traffic-jam-lasted-for-two-hours-orai-news-c-224-1-ori1001-119018-2024-08-30″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jalaun News: ट्रक गड्ढे में फंसकर हुआ खराब, दो घंटे लगा जाम”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन

Updated Fri, 30 Aug 2024 02:49 AM IST

The truck got stuck in a pit and broke down, traffic jam lasted for two hours

Trending Videos



आटा। मौरंग लादकर इटौरा की तरफ से आ रहा ट्रक आटा-इटौरा मार्ग पर आंबेडकर स्कूल के पास जाकर गड्ढे में फंसकर गुल्ला टूटने से फंस गया। जिससे करीब दो किलोमीटर तक जाम लग गया। दो घंटे बाद मिस्त्री को बुलाकर खराब ट्रक को ठीक कराया गया। तब जाकर बाधित यातायात बहाल हो सका।

Trending Videos

गुरुवार दोपहर 12 बजे मौरंग लादने इटौरा की तरफ जा रहे ट्रक का गुल्ला आटा के आंबेडकर स्कूल के पास गहरे गड्ढे में जाकर टूट गया। करीब दो घंटे तक ट्रक बीच सड़क पर खराब होकर फंसा रहा। धीरे-धीरे वाहनों की लंबी लाइनें लगनी शुरू हो गई। सैकड़ों छोटे-बड़े वाहन फंसने से दो किलोमीटर तक जाम लग गया। ट्रक चालक ने दो घंटे बाद मिस्त्री को बुलाकर गड्ढे में फंसे खराब ट्रक को सही कराया। तब जाकर यातायात सामान्य हो सका।

पिछले एक साल से ज्यादा समय से भारी वाहनों का संचालन आटा-इटौरा मार्ग से किया जा रहा है। वाहनों के संचालन से आटा-इटौरा मार्ग पूरी तरह उखड़कर बड़े-बड़े गड्ढों में तब्दील हो चुका है। दो पहिया वाहन चालक भी इस मार्ग से आवागमन करने में कतराते हैं। आटा-इटौरा मार्ग पर आए दिन कोई न कोई वाहन गड्ढे में जाकर फंस जाता है। जिससे जाम की स्थिति बनी रहती है।

वर्जन-

जेसीबी भेजी गई है। एक किलोमीटर तक सड़क के गड्ढे भरवाए जा रहे हैं। जिससे वाहनों को आवागमन होता रहे। -ब्रजेंद्र कुमार संखवार, जेई लोकनिर्माण विभाग



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *