{“_id”:”67b37a806975ae7b1e0c6325″,”slug”:”the-vehicle-of-devotees-going-for-maha-kumbh-met-with-an-accident-2025-02-17″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Mainpuri: महाकुंभ स्नान के लिए जा रहे श्रद्धालुओं का वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, वृद्धा की मौत; 4 लोग हुए घायल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सड़क हादसा – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मैनपुरी के थाना क्षेत्र के जीटी रोड हाईवे पर सोमवार सुबह श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैवलर की ट्रैक्टर से टक्कर हो गई। हादसे में एक महिला श्रद्धालु की मौत हो गई है। चार अन्य घायल हो गए। ट्रैवलर में दिल्ली के कैलाश विहार सुल्तानपुर के 14 श्रद्धालु सवार थे। सभी प्रयागराज महाकुंभ में स्नान के लिए जा रहे थे।
Trending Videos
कैलाश विहार सुल्तानपुर दिल्ली की रहने वाली भूदेवी उर्फ शांती देवी (65) रविवार को फोर्स ट्रैवलर वाहन से अन्य 14 यात्रियों के साथ प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए जा रही थीं। सोमवार सुबह करीब छह बजे ट्रैवलर जब थाना क्षेत्र जीटी रोड हाईवे पर एचपी पेट्रोल पंप के सामने पहुंची।
तभी मार्ग से गुजर रहे ट्रैक्टर की साइड लगने से गाड़ी का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। भूदेवी उर्फ शांति गाड़ी से नीचे सड़क पर गिर गईं। हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। ट्रैक्टर की टक्कर लगने से अन्य यात्री सुमन पत्नी कालीचरण, नीरज पुत्र लक्ष्मी नारायण, मालती देवी पत्नी राजवीर, अंकित पुत्र राजवीर सभी निवासी दिल्ली गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। घायल सुमन, नीरज और मालती देवी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। एसपी ग्रामीण अनिल कुमार सिंह ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों के बारे में जानकारी जुटाई। मृतका का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजन को सौंपा गया।