कोंच। बदहाल सड़क से परेशान ग्रामीणों ने विधायक से शिकायत कर नई सड़क बनवाने की मांग की है।

तहसील के नदीगांव विकास खंड के ग्राम गंगथरा व झिलरा के ग्रामीणों ने रविवार को माधौगढ़ विधायक मूलचंद्र निरंजन को प्रार्थना पत्र देकर गांव की दो किलोमीटर कच्चे मार्ग पर नई सड़क बनवाने की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम झीलरा के लिए पक्का रोड ब्योना रियासत से सीधा झीलरा के लिए बनवाया जाए। कच्ची सड़क से ग्रामीणों को गुजरने में परेशानी हो रही है। व्योना रियासत से झीलरा की दूरी दो किलोमीटर है, यह रोड काफी समय से कच्चा बना हुआ है। बरसात के मौसम में ग्रामीणों का चलना मुश्किल हो जाता है।
ग्रामीणों ने बताया कि उनके द्वारा कई बार इस मार्ग को बनवाने की मांग की जा चुकी है, लेकिन सुनवाई नहीं हुई है। यह मार्ग झीलरा, व्योना रियासत, देवरी, रानीपुरा, तीतरा खलीलपुर आदि गांवों को जोड़ता है। जिससे सीधा तीतरा कमसेरा रोड के लिए यह रास्ता खुल जाएगा। सड़क बनने के बाद परिवहन निगम की जगम्मनपुर- झांसी चले वाली बस का लाभ भी मिल सकेगा। इस दौरान राजकुमार खरे, गजेंद्र सिंह, कुलदीप सिंह, कल्याण सिंह, रामपाल सिंह, श्रीशंकर आदि मौजूद रहे। विधायक ने सर्वे कराकर नई सड़क बनवाने का ग्रामीणों को आश्वासन दिया है। (संवाद)