मैनपुरी। जिले में वायरल बुखार तेजी के साथ फैल रहा है। बड़ी संख्या में लोग वायरल की चपेट में आ रहे हैं। पिछले एक सप्ताह में जिला अस्पताल में हुई 1919 जांच में 1183 लोग वायरल बुखार से पीड़ित निकले हैं। अस्पताल की पैथोलाॅजी में लगातार जांच कराने वालों की भीड़ पहुंच रही है। पिछले एक सप्ताह में औसतन 300 से 350 मरीज जांच कराने प्रतिदिन पहुंचे हैं। बारिश के बीच जिले में वायरल बुखार तेजी के साथ पैर पसार रहा है। जिला अस्पताल में औसतन 400 से 500 मरीज बुखार से पीड़ित होने पर प्रतिदिन पहुंचते हैं। तीन दिन से अधिक बुखार आने वाले मरीजों की डॉक्टर जांच भी करा रहे हैं। जिला अस्पताल की पैथोलॉजी में दर्ज रिकार्ड के अनुसार पिछले सात दिन में पैथोलॉजी मेंं करीब 1919 लोगों ने जांच कराई है। जांच के बाद 1183 लोग वायरल से पीड़ित निकले हैं। सीएमएस डॉ. मदनलाल ने सभी चिकित्सकों को निर्देश जारी किए हैं कि वे बुखार पीड़ितों के उपचार में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें। यदि तीन दिन से अधिक किसी मरीज को बुखार आ रहा है तो उसके खून की जांच अवश्य कराई जाए।

रिपोर्ट के लिए करना होता है 24 घंटे इंतजार

जिला अस्पताल में मरीजों की भीड़ के चलते मरीजों की जांच रिपोर्ट उसी दिन नहीं मिल पा रही है। यहां पीड़ित या उसके परिजन को जांच रिपोर्ट के लिए 24 घंटे का इंतजार करना पड़ता है। खून का नमूना देने के बाद रिपोर्ट के लिए मरीज को 24 घंटे का इंतजार करना पड़ता है। यानी अगले दिन ही जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाती है।

डेंगू की संभावना पर 99 लोगों का कराया गया एलाइजा टेस्ट

सीएमओ डॉ. आरसी गुप्ता के निर्देश पर बुखार पीड़ितों की निगरानी लगातार की जा रही है। जिला अस्पताल के साथ ही बरनाहल के पैरारशाहपुर सहित अन्य स्थानों पर मिले डेंगू संभावित मरीजों का जिला अस्पताल की पैथोलाॅजी से एलाइजा टेस्ट कराया जा रहा है। एक सप्ताह में 99 डेंगू संभावितों की जांच कराई गई लेकिन राहत भरी खबर यह रही कि सभी निगेटिव निकले।

जिला अस्पताल की एक सप्ताह की पैथोलाॅजी जांच एक नजर में

तारीख – कुल जांच- वायरल बुखार पीड़ित

22 अगस्त- 345- 216

23 अगस्त- 311-199

25 अगस्त- 382-273

26 अगस्त- 330-188

27 अगस्त- 296- 176

28 अगस्त 1 बजे तक – 255- 167



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *