
{“_id”:”697656b0167267ce1f0d189f”,”slug”:”the-weather-will-change-clouds-will-remain-etawah-news-c-216-1-etw1004-136870-2026-01-25″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Etawah News: करवट लेगा मौसम, छाए रहेंगे बादल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

इटावा। धूप निकलने के बाद भी रविवार को सर्द हवाओं ने ठिठुरने को मजबूर किया। मौसम विशेषज्ञ के अनुसार सोमवार से बादल छाने की संभावना बन रही है, इसके साथ ही मंगलवार और बुधवार को स्थानीय स्तर पर बारिश भी हो सकती है। शुक्रवार की रात देर तक हुई बारिश से तापमान में एक से दो डिग्री गिरावट दर्ज की गई थी, जिससे लोग ठिठुरने को मजबूर हो गए थे। रविवार को सुबह ही धूप ने दस्तक दे दी थी लेकिन हवाओं के यह धूप सर्दी से राहत नहीं दे सकी। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. एसएन सुनील पांडे ने बताया कि 27 जनवरी को दोपहर के बाद मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा और 28 को देर शाम तक बारिश होने की संभावना है। इस बीच कानपुर मंडल के कुछ जिलों में 10 से 15 एमएम की बारिश रिकार्ड की जा सकती है।