युवती ने जिससे प्रेम विवाह किया, वो भी धोखेबाज निकला। युवती ने पुलिस के सामने अपनी पीड़ा बयां की। इस दौरान पति भी आ गया।

युवती का सांकेतिक फोटो
– फोटो : अमर उजाला

{“_id”:”687554f10ada8acd54014436″,”slug”:”the-weeping-girl-reached-the-police-station-mathura-news-c-369-1-mt11010-132624-2025-07-15″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: जिस प्यार के लिए छोड़ दिए माता-पिता…उसने भी दिया धोखा, थाने में रोती बिलखती पहुंची युवती, बयां किया दर्द”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
युवती का सांकेतिक फोटो
– फोटो : अमर उजाला
वृंदावन में रोती बिलखती हुई एक युवती थाने पहुंची और पुलिस से बोली जिस पर उसने विश्वास किया वह ही उसे छोड़ गया। अब वह कहां जाए, यह समझ नहीं आ रहा है। कुछ देर बाद युवक भी उसे तलाशता हुआ थाने पहुंच गया। पुलिस ने दोनों को समझाया और दोनों को साथ भेज दिया।