संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Mon, 12 May 2025 11:39 PM IST


Trending Videos
{“_id”:”6822394de0979d5b0307ba50″,”slug”:”the-wife-said-i-will-chop-it-into-pieces-and-pack-it-in-a-drum-kasganj-news-c-175-1-sagr1032-131832-2025-05-12″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Agra News: पत्नी बोली, टुकड़े करके ड्रम में पैक कर दूंगी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Mon, 12 May 2025 11:39 PM IST
सहावर। तहसील क्षेत्र के एक युवक ने सीओ कार्यालय में तहरीर देकर अपनी पत्नी पर नीले ड्रम कांड जैसी वारदात करने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए खुद को बचाने की गुहार की। सीओ ने थाना पुलिस को कार्रवाई के आदेश दिए हैं। क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने सीओ कार्यालय में पहुंचकर शिकायत की कि उसका शादी के बाद से पत्नी से अच्छा रिश्ता चल रहा था। इस बीच उसकी पत्नी के अपने जीजा से संबंध बना लिए और उसका जीजा घर आने-जाने लगा। उसके भड़काने पर आए दिन उसकी पत्नी क्लेश करती है। इसकी वजह से उसका परिवार बिगड़ने की कगार पर है। जब वह पत्नी को आरोपी से बात करने से मना करता है तो वह धमकी देती है कि अगर बात करने से रोका तो मैं तुझे नीले ड्रम में पैक कर दूंगी। पीड़ित ने बताया कि शनिवार की रात दस बजे उसकी पत्नी व उसका प्रेमी जीजा और उसके साथ चार अन्य आरोपी उसके घर में आ गए। और पीड़ित के साथ मारपीट करने लगे। चीख-पुकार की आवाज सुनकर अन्य लोगो ने उसे बचाया। आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। सीओ शाहिदा नसरीन ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। इसमें जो भी साक्ष्य सामने आएंगे उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। थाना पुलिस को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
मेरठ की घटना रही थी:
मेरठ में कुछ दिन पूर्व पत्नी ने प्रेमी के साथ पति की हत्या कर उसके टुकड़े नीले ड्रम में डालकर सीमेंट से पैक कर दिया था। यह मामला काफी दिन सुर्खियों में रहा था।