

{“_id”:”687ff0354a4154cdfe0262a4″,”slug”:”the-wife-upset-with-her-husband-pleaded-jhansi-news-c-11-1-jhs1032-603467-2025-07-23″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jhansi News: पति से परेशान पत्नी ने लगाई गुहार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
झांसी। पति की हरकतों से दुखी पत्नी ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर गुहार लगाई है। थाना प्रेमनगर के श्मशान घाट के पीछे रहने वाली पीड़िता ने पुलिस को बताया कि पति दूसरी शादी करना चाहता है। इस वजह से झूठे-झूठ मेसेज सोशल मीडिया पर डालता है। उसके ऊपर गंदे आरोप भी लगा रहा है। पति के दूसरे विवाह का विरोध करने पर आरोपी उसे धमका रहा है। उसने धमकाते हुए कहा कि आरोपी उसे आत्महत्या कर लेने के लिए मजबूर कर रहा है। पीड़िता ने जांच करके आरोपी पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। ब्यूरो